सक्रिय प्रोपर्टी डीलरों के गैंग द्वारा क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति विजेंद्र रावत पर झूठे आरोप लगाकर छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।
देहरादून: आज दून प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये बड़ौवाला आर्कडिया ग्रांट शिमला बाइपास रोड पटेलनगर, देहरादून निवासी श्री विजेंद्र रावत ने बताया कि में एक अमन पसंद, कानून को मानने वाला, प्रतिष्ठित चरित्रवान व्यक्ति हू। सन 2020 में श्री संतलाल, लक्ष्मी प्रसाद, हीरा वल्लभ, मेरे कार्यालय स्थित बडीवाला शिमला बाइपास रोड पर आए व उपरोक्त नामित व्यक्तियों ने प्रार्थी से भूमि क्रय करने हेतु संपर्क किया। इस क्रम में मैंने उपरोक्त नामित व्यक्तियों को श्री लाखन सिंह से मिलवाया जो कि तत्समय आर्केडीया ग्रांट सेवली में स्थित अपनी भूमि विक्रय कर रहे थे। तत्पश्चात उपरोक्त नामित व्यक्तियों ने लाखन सिंह से भूमि क्रय कर ली व संबन्धित भूमि पर कब्जा प्राप्त कर अध्यासित हो गए। तत्पश्चात प्रर्शनगत भूमि के संबंध में NHAI द्वारा अधिग्रहण की विज्ञप्ति जारी कर दी। जिस पर लाखन सिंह व उपरोक्ल नामित व्यक्तियों के मध्य प्रर्शनगत भूमि के संबंध में विवाद उत्पन्न हो गया। जिसके पश्चात उपरोक्त नामित व्यक्तियों ने कुछ अन्य लोगों (श्री जगजीवन राम, श्री अभिजीत पटवाल, श्री विनोद कुमार, श्री सचिन, श्री नरवीर लाल, श्री विनोद कुनियाल) के साथ मिलकर झूठे निराधार व मनघड़न्त तथ्यों के आधार पर एक झूठा प्रार्थना पत्र माननीय थानाअध्यक्ष महोदय थाना पटेलनगर के समक्ष प्रस्तुत किया जिसके आधार पर प्राथमिकी संख्या 637/2024 दर्ज हुई व विवेचना के दौरान भी प्रार्थी ने विवेचक महोदय के समक्ष सत्य तथ्य रखते हुए राह स्पष्ट कर दिया था कि प्रशंनगत भूमि के विक्रय में मेरी कोई भूमिका नहीं थी व मेरा नाम मात्र उक्त मामले को रंग देने के लिए व मेरी प्रतिष्ठित छवि को धूमिल करने के लिये जोड़ा गया है। जिसके उपरान्त पुलिस द्वारा आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित कर दिया गया है व उक्त मामला विचाराधीन है। उपरोक्त नामित व्यक्ति गिरोहबंद, शातिर तथा आपराधिक प्रवर्ती के हैं जो कि लोगों की भूमि पर जबर्दस्ती कब्जा करने की फिराक में लगे रहते है जिसके बाबत प्रार्थना-पत्र माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला देहारादून व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय आई.एस-बी-टी चौकी देहरादून के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं। दिनांक 06-05-2025 को उपरोक्त नामित व्यक्तियों ने श्री जगजीवन राम, श्री अभिजीत पटवाल, श्री विनोद कुमार, श्री सचिन, श्री नरवीर लाल, श्री विनोद कुनियाल के साथ मिलकर उत्तरांचल प्रैस क्लब में प्रैसवार्ता की जिसमे उपरोक्त विचाराधीन मामले के संदर्भ में झूठे मनघइन्त तथ्यों के आधार पर मेरी मानहानि करने व अनुचित दबाव बनाकर पैसे उगाही करने की नियत से मेरे खिलाफ व पुलिस, शासन, प्रशासन के उच्च अधिकारियों व माननीय मुख्यमंत्री जी के खिलाफ झूठे निराधार व मनघडन्त आरोप लगाये गए।