उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का किया निरीक्षण

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी गुरुवार को मसूरी पहुंचे, जहां उन्होंने पिक्चर पैलेस बस स्टैंड के निकट पुश्ता ढहने तथा क्षतिग्रस्त लंढौर बाजार को जाने वाला मुख्य मार्ग की भी बीते दिनों बरसात के कारण हुए नुकसान का निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने तय समय पर कार्य पूर्ण करने के साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

उन्होंने अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने तथा अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान के कार्यों को शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश दिए। मीडिया में जारी बयान में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि यहां पर निर्माण सामग्री लाने में परेशानी हो रही थी जिसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, कि यहां पर हो रही दिक्कतों को दूर कर शीघ्र कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सुनिश्चित किया गया है, कि पिक्चर पैलेस बस स्टैंड के निकट पुस्ता गिरने से हुई क्षति की पूर्ति के लिए संबंधित व्यक्ति को मुआवजा उपलब्ध कराया जाए।

इस अवसर पर एसडीएम दीपक सैनी, ईओ मसूरी राजेश नैथानी, ईई लोनिवि जितेन्द्र त्रिपाठी, मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल सहित कई अन्य विभागीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *