lyfstyleउत्तरकाशीउत्तराखंडउत्तराखण्ड म्यूजिककोटद्वारगढ़वालीगढ़वाली सिंगर्सचंडीगढ़चारधाम यात्राजोशीमठजोशीमठनशानैनीतालपौड़ी गढ़वालब्लॉगरामलीलारुद्रप्रयागलखनऊलव जिहादलाइफस्टाइलश्रीनगरसंगीत कार्यकर्म

ड्राइवर-कंडक्टर अब नहीं कर सकेंगे अवैध ढाबों या रेस्टोरेंट पर बस का ठहराव 

अवैध ढाबें व रेस्टोरेंट वाले यात्रियों से वसूल रहे मनमाने दाम

अब अधिकृत ढाबों पर ही रुकेंगी बसें 

नहीं चलेगी ड्राइवर-कंडक्ट की मनमर्जी 

देहरादून। कई मार्गों पर रोडवेज की बसें केवल अधिकृत ढाबों पर ही रुकेंगी। अगर ड्राइवर-कंडक्टर ने मनमर्जी से बसें रोकी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा ने सभी सहायक महाप्रबंधकों को कड़ा पत्र जारी किया है।

कहा, देहरादून-दिल्ली, देहरादून-नैनीताल, टनकपुर-देहरादून, देहरादून-हरिद्वार-अंबाला, चंडीगढ़-देहरादून, दिल्ली-नैनीताल, टनकपुर-दिल्ली मार्गों पर परिवहन निगम प्रबंधन ने ढाबे और रेस्टोरेंट अधिकृत किए हुए हैं।

लेकिन, संज्ञान में आया है कि कई ड्राइवर-कंडक्टर बसों का ठहराव अवैध ढाबों या रेस्टोरेंट पर कर रहे हैं, जिससे यात्रियों से खाने के मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। निगम की छवि धूमिल हो रही है। स्पष्ट किया कि अग्रिम आदेशों या नए ढाबे अधिकृत करने तक पूर्व के अधिकृत ढाबों पर ही रोडवेज बसों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए। अन्यथा कार्रवाई होगी।