रूह बाबा बनकर फिर से धूम मचाएंगे कार्तिक, भूल भुलैया 3 का टीजर आउट
साल 2022 की हिट फिल्मों में से एक रही भूल भुलैया 2 को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म ने लोगों को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोडी थी. साथ ही आज हम भूल भुलैया और भूल भुलैया 2 के फैंस के लिए खुश खबरी लेरक आए हैं. जी हा आपने सही सुना, पॉपुलर फिल्म भूल भुलैया 2 का अगला पार्ट साल 2024 के दिवाली के अवसर पर रिलीज होने जा रहा है. इस खुशखबरी को खुद अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
आपको बता दें कि, भूल भुलैया 2 स्टार कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी आने वाली फिल्म भूल भुलैया 3 का एक टीजर शेयर किया है. टीजर में एक्टर को उनके फिल्म के किरदार रूह बाबा के रूप में देखा जा सकता है. वीडियो में कर्तिक बोलते हैं. क्या लगा, कहानी खत्म हो गई , दरवाजे तो बंद होते ही हैं, ताकी एक दिन फिर खुल सके…….मैं आत्माओं से सिर्फ बात नहीं करता आत्माएं मेरे अंदर आ भी जाती हैं।
टीजर वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, रूह बाबा रिटर्न दिवाली 2024 प्तभूलभूलैया3.
इसके अलावा, फिल्म भूल भुलैया और भूल भुलैया 2 के बारे में बात करें तो, भूल भुलैया में सुपरस्टार अक्षय कुमार और विद्या बालन मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे. साथ ही, भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवानी और तबु ने अपनी परफॉरमेंस से चार चांद लगाए थे. भूल भुलैया 3 की आने की खबर सुनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और वह फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।