lyfstyleउत्तरकाशीउत्तराखंडउत्तराखण्ड म्यूजिककोटद्वारगढ़वालीगढ़वाली सिंगर्सचंडीगढ़चारधाम यात्राजोशीमठजोशीमठनशानैनीतालपौड़ी गढ़वालब्लॉगरामलीलारुद्रप्रयागलखनऊलव जिहादलाइफस्टाइलश्रीनगरसंगीत कार्यकर्म

केदारनाथ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में केदारनाथ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी, वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं अन्य अधिकारी व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

केदारनाथ विधानसभा के चुनावी इतिहास में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल पहली ऐसे उम्मीदवार बनीं है, जिन्हें सबसे अधिक मत मिले हैं। तीसरी बार विधायक चुनीं गई आशा ने अब तक की दूसरी बड़ी जीत भी हासिल की है। केदारनाथ विस में छह चुनावों में पांच बार मतदाताओं ने महिला प्रत्याशी पर भरोसा जताया है।