नर्सिंग महासंघ की टीम ने विधायक उमेश शर्मा काऊ से की शिष्टाचार भेंट, भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की उठाई मांग
देहरादून। आज नर्सिंग महासंघ की टीम ने रायपुर विधायक श्री उमेश शर्मा ‘काऊ’ से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर महासंघ की ओर से विधायक को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए एक पौधा भेंट किया गया।
भेंट के दौरान महासंघ के पदाधिकारियों ने विधायक को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रदेश में 1000 नर्सिंग पदों पर शीघ्र वर्षवार भर्ती की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि हरिद्वार एवं पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए सृजित 480 पदों के लिए शासन द्वारा पहले ही शासनादेश (G.O.) जारी किया जा चुका है, जबकि शेष 520 पदों को भी शीघ्र सृजित कर नवसृजित उप-जिला चिकित्सालयों में पूर्व की भांति वर्षवार भरा जाए।
महासंघ ने इसके साथ ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व में आयोजित 1455 नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया में शेष बचे रिक्त पदों पर वेटिंग लिस्ट जारी करने की भी मांग की।
इस अवसर पर नर्सिंग महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेंद्र कुकरेती, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री प्रवेश रावत, कोषाध्यक्ष श्रीमती मधु उनियाल, प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य श्रीमती स्तुति सती अंशुल रावत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।