Sunday, March 26, 2023
Home क्राइम ऑनलाइन रमी में 8 लाख रुपये हारा शख्स, रकम चुकाने के लिए...

ऑनलाइन रमी में 8 लाख रुपये हारा शख्स, रकम चुकाने के लिए खेला खौफनाक खूनी खेल, और फिर…

मध्य प्रदेश। मंदसौर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ऑनलाइन रमी गेम में 8 लाख रुपये हार गया। इस रकम को चुकाने के लिए उसने चचेरे भाई के साथ मिलकर 15 साल के लडक़े का अपहरण कर लिया और उसके पिता से फिरौती मांगी। फिरौती न मिलने पर उन्होंने नाबालिग की हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए चोरी की सिम का इस्तेमाल किया। पुलिस ने आरोपयों को पकडक़र कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया। इस हत्या के बाद जिला प्रशासन ने आरोपियों के घर बुलडोजर चला दिया।

जानकारी के मुताबिक, मंदसौर जिले के गुराडिया प्रताप गांव का रहने वाला 15 साल का नाबालिग विजेश प्रजापत 8 फरवरी को सुवासरा स्थित स्कूल जाने के लिए घर से निकला। लेकिन, वह स्कूल नहीं पहुंचा। रास्ते में ईंट-भट्टे के मालिक मालिक शुभम प्रजापत और उसके चचेरे भाई अजय प्रजापत ने उसका अपहरण किया। उन्होंने भट्टे पर ही काम करने वाले विजेश के पिता बद्रीलाल को बेटे के अपहरण की सूचना दी और उससे 5 लाख रुपये फिरौती मांगी। यह सुनकर बद्रीलाल के होश उड़ गए। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।

बद्रीलाल ने पुलिस को बताया कि उसके ईंट-भट्टे के मालिक शुभम प्रजापत के फोन पर उसके बेटे के अपहरण की सूचना मिली है। अपहरणकर्ता कह रहे हैं कि 5 लाख रुपये नहीं दिए तो उसकी हत्या कर देंगे। पुलिस ने पहले इस बात पर गौर नहीं किया, लेकिन जब विजेश शाम तक घर नहीं लौटा तो पुलिस हरकत में आई। लेकिन, इस बीच विजेश की हत्या हो गई थी। आरोपियों ने उसकी हत्या कर शव बोरे में भर लिया। उसके बाद उसे जंगल में फेंक दिया।

पुलिस ने जांच शुरू की और बद्रीलाल से उस नंबर के बारे में पूछा जिससे शुभम को फोन आया था। जांच के दौरान पुलिस को आशंका हुई कि कहीं न कहीं शुभम प्रजापत का इस मामले में हाथ हो सकता है। पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल निकाली और उस नंबर और सिम का पता लगा लिया जिससे फोन आया था। यह सिम ईंट-भट्टे पर काम करने वाले बापूसिंह की थी। उसका मोबाइल गुम हो गया था। पुलिस ने जब शुभम और अजय से कड़ी पूछताछ की तो वे टूट गए।

उन्होंने बता दिया कि बापूसिंह की सिम से ही विजेश के पिता बद्रीलाल को फोन किया था। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानीया ने बताया कि आरोपी शुभम ऑनलाइन रमी गेम खेलता था। वह इस गेम में 8 लाख रुपये हार गया था। यही रकम चुकाने के लिए उसने विजेश का अपरहण किया और 5 लाख रुपये फिरौती मांगी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की विवेचना जारी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। इधर, प्रशासन ने उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया है।

RELATED ARTICLES

सिर्फ एक शक और सिरफिरे ने दिनदहाड़े पड़ोसियों पर चाकू से वार कर 4 लोगों को उतारा मौत के घाट

मुंबई। दक्षिण मुंबई में एक रिहायशी बिल्डिंग में 54 वर्षीय एक व्यक्ति ने पड़ोसियों पर चाकू से हमला कर दिया जिनमें से 4 की मौत...

भाई-बहन की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, कातिल मां और पूर्व पार्षद समेत छह गिरफ्तार

मेरठ। मेरठ के खैरनगर में भाई-बहन की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया। पुलिस ने बच्चों की मां निशा व पूर्व पार्षद सऊद फैजी...

यह कैसी ममता, नवजात बच्चे को शौचालय में जन्म देकर फरार हुई मां, तलाश में जुटी पुलिस

देहरादून। विकासनगर कोतवाली अंतर्गत नगर के उप जिला चिकित्सालय में एक मां शौचालय में नवजात को जन्म देकर फरार हो गई। सफाई कर्मी ने जब...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

यात्रा के दौरान राजमार्ग पर स्लाइडिंग व डेंजर जोन लेंगे यात्रियों व प्रशासन की परीक्षा

चमोली। बदरीनाथ धाम की यात्रा के दौरान चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्लाइडिंग व डेंजर जोन इस बार भी तीर्थ यात्रियों व प्रशासन...

तुर्की व सीरिया को भूकंप से संबंधित सहायता प्रदान करना जारी रखेगा संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र। मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सहयोगी 6 फरवरी को विनाशकारी भूकंप के बाद तुर्की और सीरिया...

राहुल गांधी की सदस्‍यता जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने किया सत्याग्रह आंदोलन

रुड़की। राहुल गांधी की संसद की सदस्‍यता जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से सत्याग्रह आंदोलन किया गया। हरिद्वार में सत्याग्रह के दौरान...

खीरा खाने से पहले जान लीजिए इसे खाने का सही तरीका

गर्मियों का आगमन हो चुका है। वही ऐसे में खीरा खाना आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा, वजन घटाने और शरीर को स्लिम-ट्रिम रखने में...

Recent Comments