केदारनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन नए पंजीकरण पर 20 जून तक बढ़ाई रोक
देहरादून। केदारनाथ यात्रा के लिए सरकार ने ऑनलाइन व ऑफलाइन नए पंजीकरण पर रोक 20 जून तक बढ़ा दी है। केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। चारधाम यात्रा में अब तक 27 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। इसमें सबसे अधिक केदारनाथ में 9.30 लाख यात्रियों ने दर्शन किए हैं। केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए सरकार ने पहले 16 जून तक ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण पर रोक लगाई थी। इसे बढ़ाकर अब 20 जून तक किया गया है।
शुक्रवार को सुबह 7:10 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ पहुंचेंगे। इस दौरान वह पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे। डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर यात्रा से जुड़े अधिकारियों के साथ ही पुलिस को शांति व सुरक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं।