जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा- डैम पर काम कर रहे मजदूरों को ले जा रही गाड़ी पलटी, 6 की मौके पर मौत
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एक बड़े हादसे की खबर है। यहां डांगडुरु बांध के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें छह लोगों की मौत बताई जा रही है और & लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, डैम पर काम कर रहे मजदूरों को ले जा रही क्रूजर गाड़ी पलट गई जिसमें 6 मजदूरों की मौत और गंभीर रूप से घायल हो गए।
किश्तवाड़ पुलिस के मुताबिक, ये हादसा डांगदुरु पावर प्रोजेक्ट के पास हुआ। इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मजदूरों का ला रही क्रूजर गाड़ी पलट गई। इस हादसे में 6 लोगों के मरने की खबर है। जबकि & घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचाव अभियान जारी है।