राष्ट्रीय

गुरुग्राम रोड में कैंटर और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर, तीन लोगों की मौत

हरियाणा। झज्जर में गुरुग्राम रोड पर एक कैंटर व स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। जिससे स्कॉर्पियो पर सवार आठ लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के तालिब नगर गांव निवासी विष्णु, शौकीन, इशु, फिरोज, आफताब, यासीम, जितेंद्र व ललित घायल हो गए। घायलों को गाड़ी से निकालकर सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने जितेंद्र आफताब व फिरोज को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम करवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर सदर थाना प्रभारी सुंदर पाल, डीएसपी शमशेर सिंह मौके पर पहुंचे पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *