देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्मारक पहुँचकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहीद स्मारक पहुंचे .. जहां पर उन्होंने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। सीएम धामी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट और राजपुर विधायक खजान दास भी मौजूद रहे । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामना दी … मुख्यमंत्री ने राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों, राज्य आन्दोलनकारियों एवं देश के लिये सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उत्तराखण्ड की मजबूत नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई को भी राज्य की जनता की ओर से नमन किया है।


वहीँ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि वह शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकते जिनकी बदौलत नया राज्य हमको प्राप्त हुआ और इस प्रदेश में अभी बहुत कुछ करने को बाकी है जिसके लिए भाजपा सरकार संकल्पित है। इसके साथी उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि आंदोलनकारी की जो प्रमुख मांग 10% क्षैतिज आरक्षण की थी उसमे धामी सरकार लगातार कार्य कर रही है

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के कठिन परिश्रम, प्रयासों, दृढ़ इच्छाशक्ति, संकल्प से ही उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा राज्य सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड के विकास हेतु प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा उत्तराखंड को विकल्प रहित संकल्प के मूल उद्देश्य के साथ  सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने  के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *