Sunday, March 26, 2023
Home राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बने मध्यप्रदेश सरकार के नए भवन का आज शाम...

राजधानी दिल्ली में बने मध्यप्रदेश सरकार के नए भवन का आज शाम सीएम शिवराज करेंगे उद्घाटन

मध्य प्रदेश। देश की राजधानी दिल्ली में बने मध्यप्रदेश सरकार के नए आशियाने का आज यानि की गुरुवार को शाम 6:30 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान उद्घाटन करेंगे। भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के केंद्रीय मंत्री, मंत्री और सांसद भी मौजूद रहेंगे। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित और पांच सितारा होटल की तर्ज पर बना नया मध्यप्रदेश भवन दिल्ली के 29 जीसस मेरी मार्ग चाणक्यपुरी में करीब नौ वर्ग मीटर के दायरे में करीब 150 करोड़ के बजट से बना है। यह भवन दिल्ली में स्थित मप्र के दोनों ही भवनों के मुकाबले सबसे आधुनिक है।

नए भवन में आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ राज्य की संस्कृति, वन्यजीव, आदिवासी परम्परा, कला और राजनीतिक हस्तियों को चित्रों के जरिए प्रदर्शित किया गया है.नया भवन में 104 कमरों वाला है. इनमें 38 सामान्य और 66 डीलक्स रूम हैं. इसमें चार वीआईपी स्यूट भी हैं.इन कमरों में ठहरने वाले मेहमानों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.नए भवन के कमरों में फ्रिज और टीवी भी लगाए गए हैं।

नए भवन के कॉन्फ्रेंस रूम में एक साथ 45 लोगों के बैठने की व्यव्यस्था है, जबकि पुराने भवन के कॉन्फ्रेंस रूम में केवल 25 लोगों के ही बैठने की व्यवस्था है.इसी तरह नए भवन में 250 लोगों के बैठने के लिए ऑडिटोरियम बनाया गया है, जबकि पुराने भवन में ऑडिटोरियम है ही नहीं। नए भवन के वीआईपी लॉउंज और डाइनिंग रूम में एक साथ 35 लोग बैठ सकते हैं। पुराने भवन में ऐसी व्यवस्था नहीं है। सामान्य डाइनिंग रूम में 80 लोगों के बैठने का प्रबंध है। पुराने भवन में 30 लोग ही बैठ सकते हैं।

MP के नए भवन की खास बातें

दिल्ली में बना MP का यह यह नया भवन 9 वर्ग मीटर क्षेत्र में 150 करोड़ रुपए के भारी-भरकम लागत के साथ बनकर तैयार हुआ है।

आधुनिक सुविधाओं से युक्त नवीन MP भवन 6 फ्लोर में राज्य के संस्कृति, वन्य-जीव, जनजातीय परम्परा, कला और राजनीतिक हस्तियों को दर्शाया गया है।

MP के इस नए भवन में 104 रूम, जिसमें 66 डीलक्स रूम और 38 सामान्य रूम के साथ चार वीआईपी सूट रूम भी हैं। मेहमानों को ठहराने के लिए कक्षों में सभी आधुनिक सुविधाएं भी मुहैया कराई गई है।

साथ ही इस भवन के कॉन्फ्रेंस रूम में एक साथ 45 लोगों के बैठने की व्यव्यस्था एवं 250 लोगों के बैठने के लिए ऑडिटोरियम बनाया गया है।

भवन में वीआईपी लाउंज और डाइनिंग रूम में एक साथ 35 लोगों और सामान्य डाइनिंग रूम में 80 लोगो के बैठने की व्यवस्था है।

MP नए भवन के सभी फ्लोर पर बाहर से लेकर अंदर तक हर कदम पर राज्य की धार्मिक, सांस्कृतिक, कला और परंपरा ही नजर आती है। साथ ही दूसरे राज्य के लोगों को इस भवन में आने पर मप्र के कण-कण से रू-ब-रू कराने का प्रयास भी किया गया है।

तीन वर्ष पहले इस भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया था। अब तीन वर्ष बाद इसका उद्घाटन हो रहा है।

RELATED ARTICLES

कश्मीर घाटी को मिलेगी स्पेशल वंदे भारत, कम तापमान और बर्फबारी में भी दौड़ेगी ट्रेन

नई दिल्ली। कश्मीर घाटी में अगले साल से देश की प्रीमियम ट्रेन ‘वंदे भारत’ चलेगी। केंद्रशासित प्रदेश के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई...

भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 31 मार्च तक कर सकते है आवेदन

भोपाल। भारतीय वायुसेना (अग्निवीर) में भर्ती के लिये इच्छुक आवेदक 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक वेबसाइट पर अपना पंजीयन करा सकते...

फिरौती के लिए अपहरण के आरोप में बेंगलुरु के दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

बेंगलुरु। बेंगलुरु में दो पुलिसकर्मियों को एक व्यक्ति का अपहरण करने और उसकी रिहाई के लिए उसके परिवार से 40 लाख रुपए मांगने के मामले...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

यात्रा के दौरान राजमार्ग पर स्लाइडिंग व डेंजर जोन लेंगे यात्रियों व प्रशासन की परीक्षा

चमोली। बदरीनाथ धाम की यात्रा के दौरान चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्लाइडिंग व डेंजर जोन इस बार भी तीर्थ यात्रियों व प्रशासन...

तुर्की व सीरिया को भूकंप से संबंधित सहायता प्रदान करना जारी रखेगा संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र। मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सहयोगी 6 फरवरी को विनाशकारी भूकंप के बाद तुर्की और सीरिया...

राहुल गांधी की सदस्‍यता जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने किया सत्याग्रह आंदोलन

रुड़की। राहुल गांधी की संसद की सदस्‍यता जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से सत्याग्रह आंदोलन किया गया। हरिद्वार में सत्याग्रह के दौरान...

खीरा खाने से पहले जान लीजिए इसे खाने का सही तरीका

गर्मियों का आगमन हो चुका है। वही ऐसे में खीरा खाना आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा, वजन घटाने और शरीर को स्लिम-ट्रिम रखने में...

Recent Comments