दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, जनता दरबार में फरियादियों की समस्याएं भी सुनेंगे
उत्तर प्रदेश। दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर आएंगे। उनके यहां दोपहर बाद पहुंचने की उम्मीद है। मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री जनता दरबार में फरियादियों की समस्याएं सुन सकते हैं।
इसके अलावा मुख्यमंत्री जीडीए कॉलोनियों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में इस्तेमाल होने वाले वाहनों को मंदिर से ही हरी झंडी दिखा सकते हैं। नेपाल की कालीगंडकी नदी से मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचने वाली शालीग्राम की दो शिलाओं की बुधवार को पूजा के बाद अयोध्या रवाना करेंगे।
मुख्यमंत्री एनेक्सी भवन सभागार में निवेशकों के साथ बैठक भी कर सकते हैं। साथ ही भटहट में स्थित आयुष विश्वविद्यालय के ओपीडी का लोकार्पण करेंगे। शाम को मुख्यमंत्री को सिद्धार्थनगर में चल रहे महोत्सव में शामिल होने के लिए जा सकते हैं।