देहरादून

*देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन को समर्थन देने केदारनाथ पहुंचे कर्नल कोठियाल,तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात कर लिया बाबा केदार का आशिर्वाद – आप*

 

*देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन को समर्थन देने केदारनाथ पहुंचे कर्नल कोठियाल,तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात कर लिया बाबा केदार का आशिर्वाद – आप*

*कर्नल कोठियाल ने केदारनाथ तो आप कार्यकर्ताओं में सभी 70 सीटों पर प्रदर्शन कर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन:आप*

*देवस्थानम बोर्ड को लेकर केदारनाथ में सीएम से मिलने पहुंचे कर्नल कोठियाल से नहीं मिले सीएम धामी,मुलाकात होती तो निकल सकता था कोई समाधान – कर्नल कोठियाल,आप सीएम प्रत्याशी*

*आप की सरकार बनते ही देवस्थानम बोर्ड होगा भंग,तीर्थ पुरोहितों के साथ है आप – कर्नल कोठियाल,आप सीएम प्रत्याशी*

आप सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल आज देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर केदारनाथ पहंचकर तीर्थ पुरोहितों से मिले। यहां वो देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे तीर्थ पुरोहितों से मिले और उनके आंदोलन को अपना समर्थन दिया। वहीं आज आप कार्यकर्ता देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर सभी 70 विधानसभाओं में भी प्रदर्शन करते नजर आए।

आज सुबह कर्नल कोठियाल केदारनाथ पहुंचे ,जहां उन्होंने पंडा पुरोहितों से मिलते हुए बाबा केदारनाथ के दर्शन भी किए। आप कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे कर्नल कोठियाल ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड पर सरकार सियासत कर रही है। पंडा समाज और तीर्थ पुरोहितों पर जबरदस्ती देवस्थानम बोर्ड को थोपा गया है जो सरासर गलत है। देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ पंडा पुरोहित समाज के लोग पिछले दो साल से विरोध कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने अभी तब बोर्ड के मसले पर कोई फैसला नहीं किया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि, पुराने समय में पंडा समाज के लोग हरिद्वार जाते थे। गंगा में स्नान कर वापस अपने यजमानों को केदारनाथ लेकर आते थे , किसी से दान भी नही लेते थे। ये परंपरा सदियों से यूं ही चली आ रही है। लेकिन देवस्थानम बोर्ड बनाकर सरकार उन पुरानी परंपराओं पर कुठाराघात कर रही हैं। उन्होंने कहा कि, सरकार बताए कि आखिर क्यों उसे देवस्थानम बोर्ड बनाने की जरुरत पडी। पंडा समाज बोर्ड के विरोध में पीएम मोदी को अपने खून से चिट्ठी लिखकर भेज चुके हैं। लेकिन ना तो केन्द्र सरकार ने इस ओर कोई कदम बढाया ,ना ही राज्य सरकार ने । पुरानी रीतियों के मुताबिक पुरोहित केदारनाथ के दर्शन करने के बाद चार धामों की यात्रा करते थे, शीतकाल में वापस अपने यजमानों के घर जाते थे, और वहां से मेल मिलाप कर दक्षिणा लेकर वापस आते थे। आज भी ये परंपराएं हैं। लेकिन अब बोर्ड बनने से उनमें सरकार के प्रति रोष है ,जिसका खामियाजा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भुगतना पडा और उन्हें बिना दर्शन किए ही बैरंग लौटना पडा।

*सीएम धामी केदारनाथ पहुंचे उनसे देवस्थानम बोर्ड को लेकर कर्नल ने मुलाकात करनी चाही,सीएम नहीं मिले*

केदारनाथ पहुंचे कर्नल कोठियाल ने पंडा समाज की समस्याओं और मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ,जो वहां पीएम के दौरे के निरिक्षण पर आए थे उनसे मुलाकात करनी चाही लेकिन सीएम धामी उनसे नहीं मिले। इस पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि, जरुर कोई कारण होगा तभी मुख्यमंत्री धामी हमसे मिलना नहीं चाहते। उन्होंने कहा , हो सकता है मुख्यमंत्री देव स्थानम बोर्ड की वजह से नहीं मिले ,लेकिन यदि मुख्यमंत्री हमसे बात करते ,तो देवस्थानम बोर्ड को लेकर पंडा पुरोहितों के हित में कोई अच्छा निर्णय निकाला जा सकता था।

कर्नल कोठियाल ने कहा कि, पंडा समाज ,भक्तों को भगवान से मिलाने का काम करते हैं लेकिन आज पंडा समाज मुश्किल में है ,हम सबको उनका साथ देना चाहिए, उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं पंडा पुरोहित समाज खुश होकर नीचे उतरे, नहीं तो आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही बोर्ड को भंग किया जायेगा। आप तीर्थ पुरोहितों का अपमान बिलकुल नहीं सह सकती। केदारनाथ से ही पंडा पुरोहित, टैक्सी चालक संघ और दुकानदारों सहित स्थानीय लोगों की जीविका जुड़ी है। ऐसे में देव स्थानम बोर्ड बिना ,पंडा समाज से पूछे बनाना उचित नहीं है।

*केदारपुरी में कर्नल कोठियाल का तीर्थ पुरोहितों के किया भव्य स्वागत,कहा कर्नल कोठियाल के आने से उनकी आवाज होगी बुलंद*

आप सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला के आमंत्रण पर केदारनाथ पहुंचे जहां उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात कर उनके बोर्ड भंग की मांग का पुरजोर समर्थन किया। इस दौरान विनोद शुक्ला ने कहा, कर्नल कोठियाल के आने से हमारी आवाज और बुलंद होगी और सरकार को तीर्थ पुरोहितों की मांगो को मानना ही पड़ेगा। इसके अलावा कर्नल कोठियाल बी के डीसी के सीईओ बीडी सिंह से भी जिन्होंने इस दौरान उन विषम परिस्थितियों को याद किया जब कर्नल कोठियाल ने केदार पुरी का पुनर्निर्माण किया,48 घंटे में पुल बनाया जिसकी वजह से भगवान केदार की डोली उस पुल से पार जा पाई थी।उन्होंने कहा ऐसे समय पर केदारनाथ का पुनर्निर्माण कर्नल कोठियाल ने किया जब निर्माण के बारे में कोई सोच भी नहीं पा रहा था।

इस दौरान कर्नल कोठियाल ने तीर्थ पुरोहितों की आवाज उठाते हुए सीएम से मिलने की कोशिश की लेकिन उनको मिलने नहीं दिया जिसपर उन्होंने कहा,देवस्थानम बोर्ड पर सरकार किसी की बात नहीं सुनना चाहती जिससे साफ होता है देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार तीर्थ पुरोहितों को बरगला रही है। अपनी मनमर्जी से सरकार फैसले ले रही और तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों से खिलवाड़ कर रही।
इसीलिए तीर्थ पुरोहित समाज से नाराज है।

इस दौरान कर्नल कोठियाल से केदार समिति के वरिष्ठ और सम्मानित सदस्य उमेश चंद्र पोस्ती ने मुलाकात की और कर्नल कोठियाल के लंबे समय बाद केदारपुर की आने पर उनका स्वागत करते हुए कहा,अब आपके आने से हमारी मांग और आवाज बुलंद होगी। देवस्थानम बोर्ड पर कर्नल कोठियाल के उनको वहां आकर समर्थन देने पर उन्होंने कहा,अब कर्नल कोठियाल के आने से हमको भरोसा हो गया कि हमारी मांग को बल मिलेगा और जल्द पूरी होगी इसके अलावा उन्होंने कर्नल कोठियाल से क्या आप की सरकार आने से पहले ये देवस्थानम बोर्ड भंग होना चाहिए और साथ ही साथ इस बात की तस्दीक भी दे दी आने वाले समय में आप की सरकार उत्तराखंड में बनेगी।

इस दौरान कर्नल कोठियाल ने बाब केदार की पूजा की और उत्तराखंड नव निर्माण के संकल्प के साथ देवस्थानम बोर्ड के लिए भी संकल्प लिया। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा है कि यह सरकार तीर्थ पुरोहितों के साथ खिलवाड़ कर रही है उनको जो डेडलाइन दिया उसको बढ़ाती जा रही है उन्होंने कहा अभी समय है यह सरकार जाते-जाते इस बोर्ड को भंग कर दे शायद कुछ पाप धुल जाएंगे और तीर्थ पुरोहित भी उनको माफ कर देंगे। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर देवस्थानम बोर्ड को लेकर दोहरा चरित्र की बात कही कहा एक मुख्यमंत्री समिति बना रहे दूसरे पूर्व सीएम अभी भी खुलकर इसका समर्थन कर रहे हैं जो की इनके विचारों का विरोधाभास साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।

इस अवसर पर कर्नल कोठियाल के साथ केदारनाथ समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, पूर्व महामंत्री केशव चंद तिवारी, वरिष्ट तीर्थ पुरोहित लक्ष्मी नारायण जुगरान, वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उमेश चंद पोस्ती केदारनाथ सभा के महामंत्री कुबेर नाथ पोस्ती आदि मौजूद रहे।

उन्होंने कहा,पांच नवंबर को पीएम यहां आ रहे हैं। उनकी केदारनाथ पर गहरी आस्था है ,उन्हें सरकार को समझाना चाहिए कि, तीर्थ पुरोहितों के हक से खिलवाड़ न करें। उन्होंने इस दौरान सभी लोगों से मुलाकात की ।

इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों से मुलाकात करते हुए मीडिया ,पुलिस,पंडा पुरोहितों का आभार प्रकट किया। साथ ही पुलिस के जज्बे के बारे में कहा कि पुलिस के जवानो ने आपदा के समय बहुत मेहनत से पुननिर्माण में सहयोग करते हुए कई लोगों की जिंदगियां भी बचाई। उन्होंने आपदा के दौरान किए गए निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया और कई लोगों से उस दौरान हुई मुलाकत की यादें ताजा की। उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड पर सरकार को सियासत खत्म करते हुए तत्काल देवस्थानम बोर्ड को भंग करना चाहिए जिसके लिए आप पार्टी तीर्थ पुरोहितों की मांग का पुरजोर समर्थन करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *