कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू, आचार संहिता के उल्लंघन के मामले आ रहे सामने
बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। उधर, बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया बै कि बेंगलुरु के बयातारायणपुरा में कुकर और अन्य प्रलोभन सामग्री पाई गई हैं। वहीं भाजपा ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मैसूर के वरुणा में नकदी बांटी है। दोनों दलों के नेताओं ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है।
कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा ने आरोप लगाया कि करीब छह दिन पहले जीएसटी अधिकारियों ने एक परिसर में छापा मारा था। छापेमारी में 3.6 करोड़ रुपये की प्रलोभन सामग्री जब्त की गई। वहीं, बीजेपी एमएलसी चलावाडी नारायणस्वामी ने आरोप लगाया कि सिद्धारमैया ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में जाकर पैसे बांटे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है।
इसी बीच, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एक मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। मांड्या में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के बीच कैश उड़ाने को लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दरअसल, शिवकुमार को श्रीरंगपटना में ‘प्रजा ध्वनि यात्रा’ के दौरान बेविनाहल्ली के पास कलाकारों पर 500 रुपये के नोट उड़ाते देखा गया था। नोट उड़ाते शिवकुमार का वीडियो भी वायरल हुआ है।
इस बीच, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार मंगलवार को मांड्या में एक चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के बीच कथित रूप से नकदी फेंकने के आरोप में फंस गए। पुलिस ने उसके खिलाफ असंज्ञेय अपराध दर्ज किया है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होंगे। बता दें कि कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 10 मई को वोटिंग होगी। 13 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। भाजपा अभी प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी है।