शादी के लिये बना नकली सब इंस्पेक्टर, हकीकत सामने आने पर हुआ ऐसा हाल,,
नई दिल्ली
एक बदमाश ने खुद को नकली सब इंस्पेक्टर (police sub inspector) और सेंट्रल गवर्नमेंट का अंडरकवर पुलिस अधिकारी बताकर एक युवती को ऐसा फंसाया कि जानने वाले भी हैरान रह गए।
इस बदमाश ने लड़की को शादी का झांसा देकर सगाई की और फिर 8 लाख रुपये और एक्टीवा गाड़ी ली।
हालांकि, जब युवती को शक हुआ तो जांच पड़ताल की जिसमें बदमाश नकली पुलिस अधिकारी (fake police offer) निकला। इसके बाद युवती खुद आरोपी को पकड़कर थाने लेकर पहुंची और पुलिस के सामने दर्ज करवाई।
यह चौंकाने वाला मामला इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र का है। यहां खुद को पुलिस का अधिकारी बताकर एक युवती से शादी के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने (fraud with girl) का मामला सामने आया है। यहां की विजयनगर पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी राजवीर सोलंकी को पकड़ा है।
पीड़ित युवती ने बताया कि राजवीर खुद को पुलिस का अंडरकवर अधिकारी बताकर उससे मिला था। इसके बाद दोस्ती की और धीरे-धीरे बात शादी तक पहुंच गई। इसके बाद बदमाश ने युवती से लाखों रुपये और एक एक्टीवा गाड़ी ले ली। इसके बाद युवती को शक हुआ तो उसने जांच पड़ताल की तो बदमाश कोई पुलिस अधिकारी नहीं, सिमरोल में रहने वाला एक युवक निकला।