देहरादून। साल 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं अभिनेत्री भाग्यश्री दून का मौसम भा गया। भाग्यश्री दून में आयोजित एक्सीलेंसी आईकॉनिक अवार्ड में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने दून पहुंची। उन्होंने कहा, वह कई बार उत्तराखंड आईं, लेकिन पहली बार देहरादून आने का मौका मिला।
पहली ही बार में यहां के मौसम और लोगों से हमेशा के लिए प्यार हो गया। उन्होंने यहां आते ही पहाड़ी खाना भी तलाशा। थ्री फिंगर एंटरटेनमेंट लिमिटेड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग्यश्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, उत्तराखंड का पहाड़ी खाना बहुत प्रसिद्ध है। जब वह देहरादून आईं तो उन्होंने अपने दोस्तों से कहा इस बार दून में पहाड़ी खाना खाएंगे।