राष्ट्रीय

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा की बिगड़ी तबीयत, चिकित्सकों ने दी एमआरआई करवाने की सलाह

हरियाणा। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुडडा की तबीयत बिगड़ गई है। देर रात चिकित्सकों के पैनल ने उनकी जांच की। हुड्डा को चक्कर आने की शिकायत हुई। चिकित्सकों का अनुमान है कि ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण ऐसा हुआ होगा। फिलहाल चिकित्सकों ने एमआरआई करवाने की सलाह दी है। इसलिए हुडडा के परिवार के सदस्य उन्हें दिल्ली ले गए हैं।

गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में उनके बाकी के टेस्ट और एमआरआई होगा। इस बीच कांग्रेस की विधायक दल की बैठक आज विधायक दल के उपनेता आफताब अहमद लेंगे। आफताब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और हुड्डा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। हरियाणा विधानसभा के बजट की तैयारियों को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में भाग लेने के लिए ही हुड्डा चंडीगढ़ आए थे, लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अचानक निकलना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *