पूरी हुई गदर 2 की शूटिंग, 1954 से 1971 की टाइमलाइन
गदर 2 की शूटिंग खत्म हो चुकी है। फिल्म 1954 से 1971 तक की टाइमलाइन को फॉलो करेगी और कहानी को वहीं से आगे बढ़ाएगी जहां से पहला पार्ट खत्म हुआ था। सनी देओल और अमीषा पटेल की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का सीक्वल है। एक ट्रक ड्राइवर, तारा सिंह अपनी पाकिस्तानी पत्नी को वापस पाने की उसकी लड़ाई की कहानी बताने वाली इस फिल्म की बॉक्स-ऑफिस पर लगान से टक्कर हुई।
गदर 2 में पाकिस्तानी मेजर मलिक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रोहित चौधरी ने अपने ट्विटर पर शूटिंग खत्म होने की तस्वीरें साझा कीं।
उन्होंने ट्वीट किया, पूरा हुआ। बहुप्रतीक्षित फिल्म गदर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसका हिस्सा बनकर बहुत खास महसूस कर रहा हूं। 11.08.2023 का इंतजार नहीं कर सकता, अब पूरी तरह तैयार हूं। फिल्म के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा, जहां गदर की कहानी खत्म हुई थी, वहीं से गदर 2 की कहानी शुरू होती है। दूसरी किस्त 1954 से 1971 के बीच की है।
उन्होंने आगे कहा: कहानी के लेखक शक्तिमान तलवार, जिन्होंने गदर लिखी थी, ने इसकी पटकथा भी लिखी है। शूटिंग खत्म होने के बाद, फिल्म अब पोस्ट-प्रोडक्शन में प्रवेश कर चुकी है। फिल्म 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होगी। कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध पर आधारित है और इस बार तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत को भारत वापस लाने के लिए पाकिस्तान जाएंगे।
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 में गौरव चोपड़ा, अनिल जॉर्ज, सिमरत कौर, उत्कर्ष शर्मा और मीर सरवर भी हैं।