केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं अब धीरे-धीरे होने लगी बंद, वापस लौटी 3 हेलीकॉप्टर कम्पनियां
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के लिए चल रही हेली सेवाएं अब धीरे-धीरे बंद होने लगी हैं। बरसाती मौसम को देखते हुए हर साल की तरह हेली सेवाएं पहले चरण की सेवाएं बंद करने लगी हैं। अब तक 3 हेलीकॉप्टर कम्पनियों ने अपनी सेवाएं बंद कर ली हैं और केदारघाटी से वापस लौट गई हैं। केदारनाथ धाम के लिए इस वर्ष 25 अप्रैल को भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के साथ ही हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू हुई। करीब पौने तीन महीने की सेवाएं देने के बाद हेलीकॉप्ट कम्पनियां पहले चरण की सेवा देकर वापस लौटने लगी हैं।
शुक्रवार को पवनहंस ने भी फाटा हेलीपैड से सेवा बंद कर दी है। जबकि इससे पहले क्रिस्टल और ग्लोबल ने सेवाएं बंद कर दी है। सूत्रों के मुताबिक आर्यन, थम्बी और ऐरो एविएशन 25 से 30 जून तक अपनी सेवाएं बंद कर देंगे। हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद होने से ऐसे तीर्थयात्रियों को दिक्कतें होंगी जो केदारनाथ धाम की यात्रा महज हेलीकॉप्टर से ही करना चाहते थे। पवनहंस के प्रबंधक अनिल उप्रेती ने बताया कि शुक्रवार को पवनहंस की सेवा फाटा से बंद हो गई है। हिमालयन और ट्रांसभारत की सेवाएं रहेंगी जारी।
बताया जा रहा है कि हिमालयन हेली और ट्रांसभारत अपनी सेवाएं जारी रखेंगे। बरसाती सीजन में भी यह दोनों कम्पनियां केदारघाटी में ही मौजूद रहेंगी। ऐसे में इन दो हेली कम्पनियों पर यात्रियों को केदारनाथ ले जाने और लाने के साथ ही विषम परिस्थितियों में सेवा देने का दबाव रहेगा।