उत्तराखंड

वीकेंड पर ऋषिकेश आने का प्‍लान कर रहे हैं तो पहले पढ़ लें यह खबर

ऋषिकेश। दूसरे राज्‍य के पर्यटक वीकेंड पर अगर ऋषिकेश आने का प्‍लान कर रहे हैं तो पहले यह खबर ध्‍यान से पढ़ लें। रविवार को उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने चार धाम यात्रा और सप्ताहांत पर ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए तीन जनपद के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सप्ताहांत पर उत्तराखंड के अतिरिक्त अन्य प्रांत के वाहनों को ऋषिकेश शहर में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। इन सभी वाहनों को बाया भानियावाला होकर डायवर्ट किया जाएगा।

एम्स ऋषिकेश में अधिकारियों के साथ बैठक के पश्चात मीडिया के साथ बातचीत में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि चार धाम यात्रा, कांवड़ यात्रा और सप्ताहांत तीनों भी दृष्टिकोण से ऋषिकेश और आसपास का क्षेत्र अत्यधिक महत्वपूर्ण हो गया है। यहां पर हमने यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि सप्ताहांत पर यहां आने वाला जितना भी ट्रैफिक है वह बदरीनाथ मार्ग पर गरुड़ चट्टी पुल से होकर लक्ष्मण झूला बाईपास होते हुए जाएगा। बैराज नीलकंठ मार्ग पर बाहर से आने वाले वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। यहां से सिर्फ वाहनों की निकासी होगी।

उन्होंने बताया कि सप्ताहांत और यात्रा को देखते हुए यहां पुलिस बल और पीआरडी जवानों की वृद्धि की जा रही है। 100 अतिरिक्त फोर्स यहां दिया जा रहा है। ऋषिकेश के लिए रविवार से ही यातायात निरीक्षक के रूप में हितेश कुमार को तैनाती दी गई है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम से रविवार शाम तक की अवधि को सप्ताहांत माना जाएगा। यात्रा को देखते हुए ऋषिकेश में कांवड़ यात्रा की तर्ज पर अस्थाई पार्किंग विकसित की जाएगी।

बैठक में एसएसपी टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह भुल्लर, एसपी देहात देहरादून कमलेश उपाध्याय, पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश संदीप नेगी, नरेंद्र नगर आरके चमोली, टिहरी एसपी बलूनी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश केआर पांडेय, मुनिकीरेती रितेश शाह, लक्ष्मण झूला विनोद गुसाईं, यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *