भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग ने टोल टैक्स में वाहनों की श्रेणियों के हिसाब से की बढ़ोतरी
देहरादून। एक अप्रैल से डोईवाला टोल प्लाजा पर लोगों को अधिक दाम चुकाने होंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल टैक्स में वाहनों के श्रेणियों के हिसाब से टोल टैक्स में पांच रुपये से 40 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है। कार और जीप का टोल टैक्स 95 रुपये से बढ़ाकर सौ रुपये कर दिया गया है। इसी तरह टोल में तीन से छह प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है।
20 किलोमीटर दायरे में रहने वालों के लिए 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अभी तक इन्हें 315 रुपये देने पड़ते थे, अब 330 रुपये चुकाने होंगे। हालांकि, जिले के कॉमर्शियल वाहनों को टोल टैक्स में कुछ राहत मिलेगी। देहरादून जिले में पंजीकृत कॉमर्शियल वाहनों को कुछ श्रेणियों में टोल टैक्स में राहत दी गई है। दून से डोईवाला के बीच चलने वाले सार्वजनिक वाहनों के चालकों, कार-जीप और हल्के कॉमर्शियल वाहनों का टोल टैक्स नहीं बढ़ा है, लेकिन बस और ट्रकों का टोल टैक्स बढ़ गया है।
श्रेणी – पहले – अब
कार, जीप, वैन, हल्के वाहन – 95 – 100
हल्के कॉर्मिशियल वाहन, मिनी बस – 155 – 165
बस, ट्रक – 325 – 345
थ्री एक्सल कॉर्मिशियल वाहन – 355 – 375
एचसीएम और ईएमई वाहन – 510 – 535
24 घंटे लिए एक साथ आने-जाने का टोल चुकाने पर निजी वाहनों कार, जीप इत्यादि पर पांच रुपये टोल बढ़ाया गया है। इसके अलावा मासिक पास फीस में भी बढ़ोतरी की गई है।