उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ ! दस दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव का समापन दिवस हुआ सम्पन्न, 31 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक उत्तराखंड की लोककला, संस्कृति, खान पान का रहा संगम।

लखनऊ, नवम्बर 9:-
आज दस दिवसीय उत्तराखण्ड महोत्सव के समापन के अवसर पर सर्वप्रथम अपने क्षेत्र के विधायक श्री आशुतोष टण्डन गोपाल जी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रृद्धांजली अर्पित की गयी। पण्डाल में उपस्थित पदाधिकारियो एवं हजारों दर्शको ने उन्हें दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की।


उत्तराखण्ड महोत्सव के समापन दिवस का शुभारम्भ महापरिषद के संयोजक श्री दीवान सिंह अधिकारी, अध्यक्ष-श्री हरीश चन्द्र पंत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-मंगल सिंह रावत, उपाध्यक्ष-गोविन्द बल्लभ फुलारा, महेश चन्द्र रौतेला, पूरन सिंह जीना, महासचिव-भरत सिंह बिष्ट, सचिव-राजेश बिष्ट, कोषाध्यक्ष-के0एस0 चुफाल, सांस्कृतिक सचिव-महेन्द्र सिंह गैलाकोटी, मोहन पंत सहित समस्त पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
श्री हरीश चन्द्र पंत, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड महापरिषद द्वारा दिनांक 09 नवम्बर को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय संस्कृतिक एवं पर्यटन के लिए प्रसिद्ध उत्तराखण्ड वासियों, अतिथियों, पदाधिकारियों, सदस्यों, कलाकारो एवं दर्शकदीर्घा में उपस्थित दर्शको को बधाई दी।

 


इस अवसर पर परिषद पत्रिका उत्तराखण्ड दर्पण-2023 ‘‘हीरक जयन्ती विशेषांक’’ का विमोचन आज किया गया इस अवसर पर स्मारिका के सम्पादक मण्डल में पूरन सिंह जीना, भुवन चन्द्र पाठक, के0एस0 चुफाल, सुनील कुमार उप्रेती, पी0एस0 बिष्ट, डा0 करूणा पाण्डेय, जगत सिंह राणा, राजेश बिष्ट, रमेश चन्द्र सिंह अधिकारी, राजेन्द्र सिंह कनवाल, कैलाश सिंह उपस्थित रहें।
दोपहर 02 बजे से – 05 वर्ष से अधिक बच्चों द्वारा फिल्मी, उत्तराखण्डी, अवधी गीतो पर एकल नृत्य एवं समूह नृत्य की सुन्दर एवं मनमोहक प्रस्तुति दी गयी
सांय 04 बजे से:- सूचना विभाग उ0प्र0 द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी, रजनी सिंह के नेतृत्व में ए रॉक स्टार डांस अकादमी द्वारा गरबा उड़ी डी जाय की प्रस्तुति, हरितिमा पंत के नेतृत्व में संगीत सांस्कृति फाउण्डेशन द्वारा गढ़वाली लोक नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति देकर दर्शको का मन मोहा।

सांय: 06 बजे से:-
 वॉयस ऑफ उत्तराखण्ड का फाइनल राउण्ड लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया, बबली भण्डारी, दीपक परवाल, बलवंत वाणगी के बीच प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने हेतु पुरजोर कोशिश की गयी।
 डांस उत्तराखण्ड डांस का फाइनल के फाइनल राउण्ड में हेमा बिष्ट के निर्देशन में आर्ट्स एण्ड कल्चरल ग्रुप कल्याणपुर, प्राची रावत कुटुम्ब ग्रुप मायापुरी, गोविन्द बोरा के नेतृत्व में गोमती नगर सांस्कृतिक दल, महेन्द्र सिंह गैलाकोटी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड महापरिषद रंगमण्डल एवं मंजू पाण्डेय के नेतृत्व में संकल्प ग्रुप आलोक नगर के कलाकारों द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने हेतु अपनी सुन्दर एवं शानदार प्रस्तुति देते हुए दर्शको को भाव विभोर कर दिया।
 संस्कृति विभाग देहरादून उत्तराखण्ड के सहयोग से देवभूमि माँ शारदे लोक कला समिति अल्मोड़ा के कलाकारों की प्रस्तुति।
उत्तराखण्ड महापरिषद के 100 से अधिक कर्मठ कार्यकर्ताओ एवं मातृशक्ति को हीरक जयन्ती के अवसर पर सम्मानित किया गया और यह प्रण लिया कि अगले वर्ष उत्तराखण्ड महोत्सव 2024 को नये जोश एवं ऊर्जा के साथ भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा।
महापरिषद के महासचिव भरत सिंह बिष्ट ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उ0प्र0, पर्यटन विभाग, उ0प्र0, मण्डी परिषद, उ0प्र0, नगर निगम उ0प्र0, उद्योग निदेशालय, उत्तराखण्ड, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड, संस्कृति विभाग उ0प्र0 एवं उत्तराखण्ड, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज, दुग्धशाला विकास विभाग उ0प्र0, प्रिन्ट मीडिया तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार एवं छायाकारों, उत्तराखण्ड में महोत्सव को सफल बनाने वाले पदाधिकारियों, सदस्यो एवं कार्यक्रम में उपस्थित दर्शको को दीपावली, भईया दूज एवं छठ पूजा की ह्ार्दिक शुभकामनाएं देते हुए महोत्सव का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *