नवजोत सिद्धू ने हाईकोर्ट से लगाई जेड+ सुरक्षा देने की गुहार, आज होगी सुनवाई
चंडीगढ़ । कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपनी सुरक्षा बढाए जाने की मांग की है। हाई कोर्ट उनकी याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगा। कांग्रेस नेता ने मांग की है कि उनकी सुरक्षा ‘वाई’ श्रेणी से ‘जेड+’ कर दी जाए। सिद्धू ने अपनी याचिका में कहा कि जेल जाने से पहले केंद्र सरकार द्वारा ही तय मापदंड के अनुसार उनकी सुरक्षा का आंकलन करते हुए उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करवाई गई थी।
इसके पश्चात सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के चलते एक मामले में उन्हें एक साल के लिए जेल जाना पड़ा था और जेल में बंद होने के चलते उनकी सुरक्षा होल्ड पर रख दी गई थी और जैसे ही उन्होंने वापस बाहर आना था उन्हें सुरक्षा वापिस की जानी चाहिए थी परंतु उनके साथ ऐसा नहीं किया गया है जब वह जेल से रिहा हुए तो उनकी सुरक्षा पहले से ही कम करते हुए वाई’ श्रेणी सुरक्षा कर दी गई जिसके चलते वह खुद को इस समय सुरक्षित नहीं देख पा रहे हैं क्योंकि अभी भी उनकी जान को खतरा बना हुआ है और पंजाब में उनके काफी विरोधी भी हैं इसलिए वाई’ श्रेणी सुरक्षा की जगह उन्हें पहले वाली जेड प्लस सुरक्षा ही जारी करवाई जाए।