हरिद्वार में रेलवे की भूमि पर हुए कब्जे के खिलाफ रेल प्रशासन ने छेड़ा अभियान
हरिद्वार। रेलवे की भूमि पर हुए कब्जों के खिलाफ रेल प्रशासन ने अभियान छेड़ दिया है। टिबड़ी रेलवे अंडरपास के पास रेलवे के भूमि पर हुए कच्चे और पक्के निर्माणों को टीम ने ध्वस्त कर दिया। पक्के निर्माण जेसीबी से जमींदोज होते देख कब्जेदारियों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। भारी सुरक्षा बल मौजूद होने के कारण किसी की एक नहीं चल पाई।