उत्तराखंड

उत्तराखंड के कई इलाकों में बिजली की कड़क के साथ फिर से शुरु हुआ बारिश का दौर

देहरादून। उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों के साथ धीमी बारिश शुरु हो गई है, वहीं शुक्रवार रात की बारिश के कारण तापमान में गिरावट आ गई है। वहीं आज शनिवार सुबह गंगोत्री हाईवे धरासू बैंड के पास मलबा व बोल्डर आने से बंद हो गया। छोटे वाहनों को कल्याणी धरासू फेड़ी मार्ग से डायवर्टकिया गया, लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही थमी हुई है। उत्तराखंड में चार दिन तक लगातार हिमपात से उच्च हिमालयी क्षेत्रों की चोटियां लकदक हो गई हैं। मार्च में जनवरी जैसी ठंड पड़ रही है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमवीर माइनस 20 डिग्री तापमान में ड्यूटी कर देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं।मार्च में अमूमन ठंड समाप्त होकर गर्मी का अहसास होने लगता है। नवंबर से लेकर फरवरी तक हिमपात के बाद मार्च से बर्फ पिघलनी शुरू हो जाती है। इस बार उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मार्च में जमकर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। बर्फबारी के चलते वहां तापमान माइनस-20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

कहां कैसा है मौसम का मिजाज

मसूरी में बारिश शुरू, शहर में ठंड में इजाफा।

विकासनगर, पछवादून में बारिश

हल्द्वानी में बादल छाए

बाजपुर में छाए है बादल।

अल्मोड़ा में रात से बारिश जारी।

पिथौरागढ़ में सुबह से बारिश।

बागेश्वर में हल्की बारिश जारी।

रामनगर में बारिश रुकने के बाद खिली धूप।

रुद्रपुर में बूंदाबांदी।

भवाली में बारिश रूकने के बाद हल्की धूप।

लोहाघाट में रात में बारिश के बाद हल्की धूप।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *