अगले 5 दिन गर्मी से राहत, आईएमडी का अलर्ट- हो सकती है भारी बारिश
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच राहत की खबर दी है। आईएमडी ने बताया है कि अगले 3 दिनों में पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी वर्षा होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में भी मध्यम वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। पूर्वी यूपी और बिहार में थी गरज चमक के साथ फुहारें पडऩे का पूर्वानुमान है।
दिल्लीवासियों को भी अगले पांच दिनों तक हीटवेव के दौर से कुछ हद तक राहत मिल सकती है, क्योंकि बारिश से राष्ट्रीय राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में गर्मी का प्रकोप कम होगा। आईएमडी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 27 अप्रैल तक 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहेगा। मध्य उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है। इस दौरान बूंदाबांदी भी हो सकती है।