Socialदेहरादून

प्रशिद्ध समाज सेवी संस्था “प्रेरणा रिहैबिटेशन वेलफेयर सोसाइटी” ने अपना क्षेत्रीय कार्यालय का देहरादून में किया सुभारम्भ,,

देहरादून-:  आज प्रेरणा रिहैबिटेशन वेलफेयर सोसाइटी ने विजय पार्क स्थित कार्यालय में इसका शुभारंभ देहरादून उत्तराखंड में किया गया जिसमें संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन जैन जी ने कहा कि यह संस्था उन बालक एवम बालिकाओं के मानसिक विकास और उज्जवल भविष्य के लिए काम करती है जो बालक ओर हम अपने दैनिक जीवन में किसी न किसी समस्या से जुझते रहते है और निरंतर उनके निदान के लिए प्रयासरत भी रहते हैं। उनमें से कुछ समस्या ऐसी है जो हमको दिखाई देती है और कुछ ऐसी है जिनकी और बहुत कम लोगों का ध्यान जाता है।ऐसी ही एक समस्या है उन बच्चों के साथ जो सामान्य बच्चों से कुछ अलग क्षमता रखते हैं या कह सकते हैं कि उनके समझने का तरीका अलग है।उन्हें हम दिव्यांग या विशेष नाम से जानते है।शिक्षा का अधिकार मिलने पर भी उनके परिवार अभी भी बच्चों की पढ़ाई और को लेकर चिंतित रहते है उन बच्चो को सामान्य बच्चों के साथ नहीं बिठा पाते जिसके कारण तो स्कूल तक नहीं पहुंच पाते हैं या स्कूल छोड़ देते हैं।
इस अवसर पर संस्था की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मधुसचिन जैन ने कहा कि जिसका सबसे बड़ा इस विषय पर लोगों मेंजागरूकता की कमी या इसकी इस क्षेत्र के प्रोफेशनल की कमी है। कोरोना महामारी में हमारे बच्चो की यह समस्या और बढ़ गयी है। विशेष बच्चों के कुछ लक्षण है सामाजिक व्यवहार की कमी।अपने आप में खीचे रहना यादाश्त कमजोर होना भाषाई विकास का कम होना किसी कार्य में ज्यादा समय तक ध्यान न देना। हाथो और आँखों का सामजस्य कम होना,पढ़ाई-लिखाई में कमजोर होना, दैनिक कार्यो को करने में समस्या आदि।ऐसी समस्याओं के निदान एवं परामर्स के लिए निशुल्क शिविर जयपुर की विशिष्ट स्पेशल एजुकेटर ओर संस्था की प्रदेश सचिव सीमा थपलियाल अपनी सेवाएं देंगी अगर आपके परिवार को ऐसी समस्याओं को दूर करेंगी। जो उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी इसकी शाखाएं खोलेंगी। इस तरह की समस्याओं से जूझ रहे माता पिता अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इस नंबर पर 7339703667 पर सम्पर्क कर सकते है।
इस अवसर पर नीमा बड़थ्वाल शैलेंद्र थपलियाल सुधा आकृति वैभव मोजूद रहे।
मधुसचिन जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *