यमकेश्वर-: यमकेश्वर विधानसभा के बागी गाँव के हेमन्त बहुखण्डी देश की सेवा कर सेवानिवृत्त के बाद उन्होनें अपनी जन्मभूमि कि सेवा कि खातिर अपने पैतृक गाँव आकर अपना समाजसेवा का बीड़ा उठाया, ओर एक सामाजिक संगठन भरोसा फाउंडेशन की नींव रखी, जिसके तहत बहुत गरीब लोगों की सेवा की ओर निरन्तर सामाजिक कार्यो में बढ़कर जन सेवा कर रहे है। क्षेत्र वाशियों की मांग के अनुसार उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा और देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी BJP की सदस्यता ग्रहण की ओर पार्टी की मजबूती के लिए क्षेत्र में निरन्तर सक्रिय है।
उन्होंने आज यमकेश्वर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत यमकेश्वर महादेव मंदिर में जाकर यमकेश्वर महादेव जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और समस्त यमकेश्वर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की इस अवसर पर उनके साथ भूतपूर्व ब्लॉक प्रमुख (यमकेश्वर) श्री मोहन सिंह रावत वर्तमान कनिष्क प्रमुख ( यमकेश्वर ) श्री सुशील बिष्ट भी उपस्थित रहे।