शेयरों में आया 8 फीसदी से ज्यादा का उछाल, टाटा मोटर्स के निवेशकों की चांदी
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स के निवेशकों के लिए खुशखबरी आ गई है। कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयरों में आठ प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। बीएसई पर स्टॉक 8.12 प्रतिशत उछलकर 473.10 रुपये पर पहुंच गया, जबकि एनएसई पर यह 8.14 फीसदी की तेजी के साथ 473.30 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। टाटा मोटस ने बयान में कहा कि इस साल जनवरी से मार्च की अवधि में टाटा मोटर्स के सभी वाणिज्यिक वाहनों और टाटा मोटस रेंज की वैश्विक थोक बिक्री 1,18,321 यूनिट्स रही, जो वित्तीय वर्ष 2022 की समान अवधि से 3 प्रतिशत अधिक थी।
वहीं, कंपनी द्वारा सालाना आधार पर आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में जगुआर लैंड रोवर की जबरदस्त डिमांग रही। टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में छ्वरुक्र की बिक्री सहित कुल 3,61,361 यूनिट्स की बिक्री की। मार्च तिमाही में जेएलआर की वैश्विक बिक्री 1,07,386 वाहन रही, जिसमें जगुआर की 15,499 इकाइयां और लैंड रोवर की 91,887 इकाइयां शामिल थीं। वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में जगुआर लैंड रोवर की जबरदस्त डिमांग रही।
टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में छ्वरुक्र की बिक्री सहित कुल 3,61,361 यूनिट्स की बिक्री की। मार्च तिमाही में जेएलआर की वैश्विक बिक्री 1,07,386 वाहन रही, जिसमें जगुआर की 15,499 इकाइयां और लैंड रोवर की 91,887 इकाइयां शामिल थीं।