2000 करोड़ में शिवसेना के नाम और चुनाव चिह्न की हुई सौदेबाजी, संजय राउत का शिंदे पर बड़ा आरोप
मुंबई। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने आरोप लगाया कि शिवसेना पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न को खरीदने के लिए 2000 करोड़ रुपये का सौदा हुआ। राउत ने अपने ट्वीट में दावा किया कि 2,000 करोड़ रुपये का सौदा शुरुआती आंकड़ा है और यह 100 फीसदी सच है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि बहुत जल्द ऐसी बहुत सी चीजों का पर्दाफाश होगा, जो देश के इतिहास में कभी नहीं हुई हैं। इस बीच शिंदे गुट ने राउत के दावे को खारिज किया है।
गौरतलब है कि पिछले साल जून में शुरू हुए एक विवाद पर फैसला सुनाते हुए चुनाव आयोग ने शुक्रवार को शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और तीर-धनुष प्रतीकचिहन् देने का फैसला किया जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गयी है। ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना गुस्सा जाहिर किया और चुनाव आयोग तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा।