गांधी परिवार खुद को सबसे अलग संविधान से ऊपर मानता है- भारतीय जनता पार्टी
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह खुद को ‘सबसे अलग, कुलीन व संविधान से ऊपर मानता है। राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराए जाने के बाद से विपक्षी दल कांग्रेस ने देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि न तो भाजपा और न ही सरकार का, मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद वायनाड के सांसद को अयोग्य घोषित किए जाने से कोई लेना-देना है।
शेखावत ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के नेता एक न्यायिक व कानूनी कवायद पर हल्ला मचा रहे हैं, उससे पता चलता है कि वे गांधी परिवार को भारत की न्यायिक प्रक्रिया, संविधान व लोकतांत्रिक व्यवस्था से ऊपर मानते हैं। राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले सांसद शेखावत ने कहा कि सूरत की अदालत ने गांधी को कई मौके दिए, जिसमें ‘मोदी उपनाम पर उनकी टिप्पणी के लिए माफी मांगने का मौका भी शामिल है, लेकिन उन्होंने यह सोचकर इनकार कर दिया कि न्यायपालिका उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ फैसला देने की हिम्मत नहीं करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि कानून ने अपना काम किया है एवं न तो भाजपा का और न ही सरकार का इससे कोई लेना-देना है।