उत्तराखंडहादसा

केदारनाथ यात्रा पर आए श्रद्धालु के ऊपर पहाड़ी से गिरा पत्थर, श्रद्धालु की मौके पर ही मौत घन्टो लावारिश पड़ी रही लाश,

केदारनाथ मार्ग पर पर्यटक के सर पर पत्थर गिरने से 1 पर्यटक की मौत हो गई, शव सड़क पर पड़ा रहा और रुद्रप्रयाग पुलिस लापरवाह बनी रही, वहीं बद्रीनाथ मार्ग पर पर्यटकों की कार खाई में गिर गई, 3 की मौत हो गई तो 3 को चमोली पुलिस और SDRF ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।

रुद्रप्रयाग मुख्यालय के संगम बाजार के समीप पत्थर गिरने से एक तीर्थ यात्री की दर्दनाक मौत हो गई, शव को कोतवाली पुलिस द्वारा 1 घंटे बाद अस्पताल भेजा गया।

रुद्रप्रयाग केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संगम बाजार के निकट 1 तीर्थयात्री के सिर में पत्थर गिरने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिसकी पहचान अंकुर अवस्थी पुत्र सुधीर अवस्थी उम्र 27 वर्ष कानपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

 

स्थानीय निवासी अशोक चौधरी ने बताया कि यह इस वर्ष की दूसरी घटना है जब संगम बाजार के निकट पहाड़ी से पत्थर गिरने से तीर्थ यात्री की मौत हुई है। उन्होंने कहा घटना के 1 घंटे बाद भी रुद्रप्रयाग जनपद पुलिस द्वारा शव को सड़क से उठाया नहीं गया, जिस कारण लावारिस की तरह शव पड़ा रहा, जबकि पत्थर गिरने से क्षत-विक्षत हो रखें सर का भयावह दृश्य देखकर आने जाने वाले मुसाफिर घबरा रहे थे। उसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा शव के ऊपर कपड़ा डाला गया लेकिन पुलिस कंट्रोल रूम 108 सेवा समेत पुलिस के उच्च अधिकारियों को फोन पर सूचना देने के बाद भी पुलिस का समय पर न पहुंचना और शव को ना उठाया जाना बेहद गंभीर चिंताजनक है।

बद्रीनाथ से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, पुलिस व एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू-

आज रविवार दिनांक 17/10/ 2021 को ही दुशरी घटना की सूचना जनपद चमोली पुलिस को मिली की छेत्रपाल और चमोली के बीच वाहन संख्या DL-5CS-7007 (फॉर्च्यूनर) सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें 06 लोग सवार थे।

सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक चमोली तत्काल पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों का रेस्क्यू कर 108 की सहायता से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया, घायलों द्वारा बताया गया की वे लोग नोएडा के रहने वाले हैं और बद्रीनाथ के दर्शन कर वापस लौट रहे थे।

03 घायलों का जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में इलाज चल रहा जबकि तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है-

घायलों के नाम व पते-

  1. हरेंद्र नागर पुत्र मांगेराम, निवासी झुनपुरा सेक्टर 11 नोएडा, उम्र 30 वर्ष।
  2. सुशील अवाना पुत्र स्व0 धर्मवीर अवाना, निवासी झुनपुरा सेक्टर 11 नोएडा, उम्र 27 वर्ष
  3. अक्षित चौहान पुत्र श्री प्रताप सिंह, निवासी सदरपुर सेक्टर 46 नोएडा, उम्र 26 वर्ष।

मृतकों के नाम व पते-

  1. दीपक, निवासी अटा गांव, सेक्टर 27 नोएडा, उम्र 27 वर्ष।
    2.अरविंद, निवासी कुलसैर कालोनी सेक्टर 82, उम्र 26 वर्ष।
  2. संदीप तोमर पुत्र श्री सुबोध तोमर, निवासी झुनपुरा सेक्टर 11 नोएडा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *