शिक्षा

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा हुई संपन्न, मई के अंतिम सप्ताह तक जारी किया जाएगा रिजल्ट

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा संपन्न हो गई। इस दौरान नकल का एकमात्र मामला सामने आया। मई अंतिम सप्ताह तक उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से रिजल्ट जारी किया जाएगा। परिषद की ओर से कराई गई इंटरमीडिएट परीक्षा 16 मार्च व हाईस्कूल की परीक्षा 17 मार्च से हिंदी विषय के साथ शुरू हुई थी। परीक्षा में 259439 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा में 132115 व इंटर में 127324 परीक्षार्थी शामिल थे।

हाईस्कूल में 130027 संस्थागत व 2088 व्यक्तिगत तथा इंटर में 123511 संस्थागत व 3813 व्यक्तिगत परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए 1253 केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 198 संवेदनशील व 15 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा कापी जमा करने के लिए 13 मुख्य संकलन केंद्र, 24 उप संकलन केंद्र बनाए गए हैं। परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 15 से 29 अप्रैल तक चलेगा।

प्रदेश में 29 मूल्याकंन केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 25 मिश्रित, 03 हाईस्कूल एकल व एक इंटर एकल की परीक्षा की कापी जांची जाएगी। परीक्षाफल निर्माण का कार्य मई प्रथम सप्ताह से शुरू हो जाएगा। मई अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

One thought on “उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा हुई संपन्न, मई के अंतिम सप्ताह तक जारी किया जाएगा रिजल्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *