ABVP ने श्री देव सुमन व सोबन सिंह जीना सहित कुमाऊँ विश्वविद्यालय छात्र महासंघ चुनाव में अध्यक्ष पद सहित सभी पदों पर की जीत हासिल।
देश के विश्वविद्यालयों में छात्र महासंघ के चुनाव में मिल रही जीत अभाविप की वैचारिक स्वीकार्यता का परिचायक |
उत्तराखंड के सोबन सिंह जीना अल्मोड़ा विश्वविद्यालय मे अध्यक्ष वरुण कपकोटी महासचिव मनीष जोशी उपाध्यक्ष मोहित पांडे सहसचिव पवन लमगडिया कोषाध्यक्ष गौरव जोशी छात्रा उपाध्यक्ष मुस्कान बिष्ट ।
कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल अध्यक्ष पीयूष जोशी महासचिव भावेश सिंह उपाध्यक्ष सचिन फुलारा सहसचिव आदित्य गौतम कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार छात्रा उपाध्यक्ष साक्षी टम्टा तथा श्री देवसुमन विश्वविद्यालय टिहरी के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष निर्देश सिंह उपाध्यक्ष विपिन तिवारी महासचिव रोहित कुमार कोषाध्यक्ष भानु चमोला सचिव रोहन सप्पल सभी पदों पर जीत दर्ज की है, जो शैक्षिक परिसरों में अभाविप के वैचारिक स्वीकार्यता का परिचायक है।
इसके साथ ही 07-11-23 को (अभाविप) ने उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में हुए छात्रसंघ चुनाव में 56 छात्रसंघ अध्यक्ष सहित 327 पदों पर जीत हासिल की है, अभाविप की यह जीत विश्वविद्यालयों में छात्रशक्ति राष्ट्रशक्ति के विचार को मजबूती प्रदान करेगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में हुए छात्रसंघ चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर रही है, जो छात्रों के मध्य अभाविप के विचारों की स्वीकार्यता को प्रदर्शित करता है। प्रदेश मंत्री रिताशु कंडारी ने कहा की राज्य के विश्वविद्यालय में हो रहे छात्रसंघ के चुनाव में अभाविप को मिल रही निरंतर सफलता छात्रहितों में कार्य करने वाले एक बेहतर छात्रसंघ के निर्माण में प्रभावी सिद्ध होगा।