Uttarakhand Newsपिथौरागढ़

6 दिन बाद पता चला दुर्घटनाग्रस्त कार का , कार सवार की मौत

देहरादून . पिथौरागढ़ जिले के मुवानी निवासी भूपाल सिंह ऐरी 1 दिसम्बर को पिथौरागढ़ बारात में अपने  कार से गये  थे। लेकिन उसके बाद उनका कोई पता नही चला और लगातार खोजबीन करने के बाद कही पता नही लगने पर 4 दिसंबर भूपाल सिंह की पत्नी श्रीमती बसंती ऐरी थाना थल में आकर एक प्रार्थना पत्र दिया और बताया पति भूपाल सिंह ऐरी  1 दिसंबर से पिथौरागढ़ बारात में स्वयं के वाहन संख्या यूके 05 D 1434 अल्टो कार से जाने तथा तब से ही गायब होने की जानकारी दी। पुलिस ने  गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा भूपाल सिंह की तलाश की गई दौर जांच उप निरीक्षक हीरा सिंह डांगी थाना प्रभारी थाना थल मय टीम द्वारा जाजरदेवल, बीसाबजेड़ तथा बूगाछीना मैं सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो वाहन उपरोक्त का पिथौरागढ़ जाना नहीं पाया गया दौराने जांच यह जानकारी हुई कि गुमशुदा उक्त तिथि को पिथौरागढ़ जाते समय चिड़ियाखान में देखा गया तथा दुकान में रुका था, जिस कारण गुमशुदा की चिड़ियाखान से पिथौरागढ़ की ओर सड़क किनारे तलाश की गई तो सोमवार  को गुमशुदा का वाहन सिरौली के पास लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटना ग्रस्त पाया गया गुमशुदा भूपाल सिंह का शव वाहन में ही फंसा हुआ था जिसे ग्रामीण और थाना पुलिस व पिथौरागढ़ पुलिस लाइन से उप निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में आई एसडीआरएफ टीम द्वारा वाहन को कटर से काटकर शव को काफी मुश्किल से निकाल कर खाई से सड़क पर लाया गया पुलिस द्वारा पंचायत नामा आदि की कार्यवाही कर मृतक के शव को पीएम हेतु पिथौरागढ़ जिला अस्पताल भेजा गया है lरेस्क्यू पुलिस टीम का विवरण थानाध्यक्ष थाना थल  हीरा सिंह डांगी , आरक्षी बृजेश नयाल, राजेंद्र कुमार, योगेश लोहनी,  चालक दीवानी  राम और एसडीआरएफ उप निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम मुवानी के ग्रामीण तथा आसपास के ग्रामीणों द्वारा भी गुमशुदा के शव को खाई से निकालने में सहयोग किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *