सेल्फी के चक्कर में दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत, पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
रुद्रपुर। सेल्फी लेना दो युवकों को भारी पड़ गया , बीती रात लगभग 9:30 बजे के करीब रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी के रेलवे ट्रैक पुलिया शांति विहार कॉलोनी में रेलवे ट्रैक में दो व्यक्तियों द्वारा मोबाइल से सेल्फी लेने के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर दोनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जिनकी शिनाख्त एक व्यक्ति का नाम लोकेश लोहनी पुत्र दिनेश चंद्र लोहनी निवासी एडम स्कूल के पास अल्मोड़ा उम्र लगभग 35 वर्ष दूसरे व्यक्ति का नाम मनीष कुमार पुत्र कृपाल राम निवासी सरकार की आली जल निगम कॉलोनी अल्मोड़ा है उम्र लगभग 25 वर्ष वही पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया है शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है