देहरादून ! राजपुर रोड जाखन में पैतृक संपत्ति विवाद के चलते नितिन सिंह ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
देहरादून : थाना राजपुर* दिनांक 02.07.2022 की रात्रि नितिन सिंह पुत्र मनोहर निवासी काठ मुरादाबाद up हाल निवासी जाखन थाना राजपुर देहरादून नें जाखन स्थित अपने मकान में अपनी माता श्रीमती तारा देवी कि दो नाली लाइसेंसी बंदूक से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जिस पर थानाध्यक्ष थाना राजपुर मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे, शव को कब्जे पुलिस लेकर मृतक का पंचनामा भरकर आज पोस्टमार्टम कराया गया, पोस्टमार्टम के पश्चात शव को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया प्रथम दृष्टया गाँव में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद के चलते मृतक द्वारा आत्महत्या करना प्रकाश में आया है जांच जारी है।