राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान में शिक्षा नीति 2020 पर आयोजित हुई एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला
राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आयोजित हुई नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला : राष्ट्रीय शिक्षा नीति नवाचार, गुणवत्ता उन्मुख , रोजगारपरक तथा सर्वोत्कृष्ट विकास की आधारशिला
राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में नवीन अकादमिक सत्र 2022 23 के शुभारंभ के उपलक्ष्य पर बीए प्रथम सेमेस्टर के नवागंतुक विद्यार्थियों हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का सफल आयोजन किया।
माननीय प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में , मुख्य शास्ता डॉ शैलेंद्र सिंह एवम कार्यक्रम अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमैय्या द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर प्रथम शिक्षा मंत्री डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अध्यनरत विद्यार्थियों ने समस्त गुरुजनों को शुभकामनाएं दी तथा नवीन विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। इसी क्रम में महाविद्यालय परंपरा का निर्वहन करते हुए समस्त प्राध्यापको, कार्यालय स्टाफ एवम नवीन विद्यार्थियों का तिलक किया गया।
कार्यक्रम औपचारिकताओं को आगे बढ़ाते हुए डॉ केतकी तारा कुमैय्या द्वारा NEP के अनुसार पाठ्यक्रम जानकारी साझा की गई तथा इसमें निहित एकेडमिक क्रेडिट बैंक, मल्टीपल एंट्री एवम एक्जिट पॉइंट्स तथा सीजीपीए आधारित मूल्यांकन की विवेचना की गई। इसी क्रम में डॉ शैलेंद्र द्वारा NEP वर्तमान तथा भविष्य तथा महाविद्यालय अनुशासन के बारे में चर्चा की गई तथा शिक्षा एवम साक्षरता में भेद बताया गया को कि शिक्षा नीति का आधार है। तदुनरूप प्रवेश प्रभारी द्वारा डॉ रविन्द्र छात्रवृत्ति संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेजों एवम एहम जानकारी दी गई। महाविद्यालय में संचालित एनएसएस कार्यक्रम की जानकारी डॉ रूपा द्वारा दी गई वही महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित जानकारी डॉ पूनम द्वारा बताई गई। पुस्तकालय अनुप्रयोग से संबंधित नियमवाली एवम जानकारी श्री भूपेंद्र सिंह नेगी द्वारा जारी की गई।
सभागार में समस्त प्राध्यापक ,स्टाफ शुभम , रोहित , अरुण, दीवान ,गिरीश, सूर्यदेव अधिकारी, कोमल ,अंजू, arti, भावना , शिवांश वर्मा, प्रकाश, विशाल ,गिरीश, बबिता, सुनीता, अंजली , यशोदा , नेहा,तारा, रेनू, हिमांशी, कमलेश ,कुलदीप, उमा, किरन,सरिता, तुलसी, शिवानी बरखा , आनंद, आरजू, समेत भारी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ केतकी तारा कुमैय्या द्वारा किया गया।