Uttarakhand Newsउत्तरकाशीउत्तराखंडनशाहेल्थ

उत्तराखंड पुलिस एवं रिफॉर्मेशन संस्था ने जिला उत्तरकाशी ओर जिला टिहरी में मिलकर नशा मुक्ति अभियान चलाकर, युवाओ को इस नशे के प्रति दूर रहने की अपील की।

उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए गये नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत REFORMATION मुक्ति केंद्र ने जिला उत्तरकाशी ओर जिला टिहरी में पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर की गई, SOCIAL AWARENESS  जिसमें सहयोग कर्ता रहे Pritam Rawat/Gaurav Dobhal / Rahul Tiwari Reformation नशा मुक्ति केंद्र स्टाफ़ गण व CO उत्तरकाशी SP उत्तरकाशी और थाना प्रभारी प्रदीप कुमार जी के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाया गया।

इस अभियान में मुख्य भूमिका इस प्रकार रही दिन पर दिन बढ़ते हुए नशे के कारोबार पर जल्द से जल्द नकेल कसी जाए और नशे के जंजाल से युवाओं को बाहर निकाला जाए और उनको मुख्य धारा में ला कर उनका मार्गदर्शन किया जाए

इस अभियान में रजिस्टर्ड सामाजिक संस्था Reformation नशा मुक्ति केंद्र बखूबी अपनी ज़िमेदारी निभाते हुए नशे में फसे युवाओं को अपने विभिन इलाज द्वारा जैसे Yoga Meditation Counseling व 12 स्टेप कार्यक्रम के माध्यम से युवाओ को इस नशेरूपी बीमारी से निजात दिलाई जा रही  है

जिसमे पुलिस  विभाग के द्वारा सहयोग किया गया, आगे भी लगातार ऐसे हमारे प्रयास जारी रहेंगे, ताकि देश का भविष्य युवाओ को इस नशे से बचाया जा सके,

किसी भी आपात स्थिति में हमे  इन व्हाट्सएप नम्बर पर संपर्क करे,

Contact (Reformation ) For Help  -+917302712307 / +918266068122

 

उत्तराखंड पुलिस एवं  द्वारा चलाए गये नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत REFORMATION संस्था नशा मुक्ति केंद्र ने जिला उत्तरकाशी ओर जिला टिहरी में पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर की गई, SOCIAL AWARENESS

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *