उत्तरकाशीनशाहरिद्वार

उत्तरकाशी में हरिद्वार के चार नशा तस्कर गिरफ्तार, लाखो कीमत की अवैध चरस बरामद,

UTTARKASHI: जनपद को नशामुक्त बनाने हेतु अवैध नशे का क्रय-विक्रय करने वालों पर लगातार कार्रवाईयाँ की जा रही है, जनपद में थाना प्रभारियों/ एसओजी एवं एडीटीएफ की टीम* को आम जन/छात्र/छात्राओं को जागरुक करने के साथ ही नशे का अवैध कारोबार कर समाज में नशा रुपी जहर घोलने वालों की निगरानी करते हुये उन्हें चिन्हित कर नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है।

 

नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक मनेरी दिनेश कुमार के नेतृत्व में कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा गत दिनांक 30.03.2022 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग अभियान चलाते हुये *स्थान बार्सू मोड़, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, भटवाडी में चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK08TA-6576 (TATA ZEST) से 04 युवकों को 970 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।

बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त 04 युवकों के खिलाफ कोतवाली मनेरी में NDPS Act की धारा 8/20/60 के तहत अभियोग पंजीकृत* किया गया है। वाहन उपरोक्त को मौके पर ही सीज कर दिया गया है, अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, चारों अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
1- पंकज रावत पुत्र स्व0 श्री प्रेम सिंह रावत निवासी ग्राम कुरख्यात थाना सतपुली पौड़ी गढवाल, हाल निवास गणपति धाम जगजीतपुर कनखल हरिद्वार, उम्र-30 वर्ष।
2- राजीव गौतम पुत्र स्व0 श्री सोहन लाल निवासी चौपता मोहल्ला थाना कनखल हरिद्वार उम्र-32 वर्ष।
3- दीपक राठी पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी गुरुकुल कांगडी बडा परिवार धोबी मोहल्ला थाना कनखल हरिद्वार उम्र-27 वर्ष।
4- जगदीश सैनी पुत्र बृजपाल सिंह निवासी द्वारिका बिहार कॉलोनी गुरुकुल थाना कनखल हरिद्वार उम्र-27 वर्ष।

*बरामद माल-* 970 ग्राम अवैध चरस (कीमत करीब 97,000/ रु0)

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1-श्री दिनेश कुमार- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनेरी
2-कानि0 जयप्रकाश-कोतवाली मनेरी
3-कानि0 दिनेश तोमर-कोतवाली मनेरी
4-कानि0 संजय सिंह-कोतवाली मनेरी
5-कानि0 सोवेन्द्रपाल-कोतवाली मनेरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *