SocialUttarakhand Newsउत्तरकाशीउत्तराखंडउधमसिंहनगरऋषिकेशकेदारनाथचमोलीदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़यमकेश्वरराष्ट्रीयरुद्रप्रयागहरिद्वारहल्द्वानीहेल्थ

उत्तराखंड सरकार एवं हेल्पेज इंडिया की बहुत ही सुंदर पहल बुजुर्गो के लिए।

स्टेट एक्शन प्लान फॉर सीनियर सिटीजन

वरिष्ठ नागरिकों के विकास एवम कल्याण के लिए ये एक महत्वाकांक्षी योजना है..इस योजना के तहत गरीब बुजुर्गो को निशुल्क स्वाथ्य लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है.

इसके तहत देहरादून,एवम हल्द्वानी के मलिन बस्ती एवम वृद्ध आश्रम को सचल चिकित्सा के द्वारा निशुल्क इलाज प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ साथ इन दोनो जगहों पर निशुल्क फिजियोथेरेपी केंद्र का सफल संचालन किया जा रहा है।

प्रत्येक सचल चिकित्सा में एमबीबीएस डॉक्टर ,फार्मेसिस्ट, ड्राइवर कम कम्युनिटी मोबिलाइजर होते है जिनके द्वारा निशुल्क दवा , सुगर एवम हीमोग्लोबिन की जांच उपलब्ध कराई जा रही है।फिजियोथेरेपिस्ट का संचालन सफल फीजियोथेरेपिस्ट के द्वारा किया जाता है जिसमे बुजर्गो की स्वास्थ्य समस्या को ध्यान में रखते हुए फिजियो लाभ दिया जाता है।

देहरादून में सचल चिकित्सा इकाई एवं फिजियोथेरेपी सेंटर का संचालन स्टेट ऑफिस 53-F 181 राजपुर रोड अपोजिट सैंट जोसेफ स्कूल से किया जाता है। हल्द्वानी में सचल चिकत्सा इकाई एवं फिजियोथेरेपी सेंटर का संचालन परम निवास ठंडी सड़क नैनीताल रोड हल्द्वानी से संचालित किया जाता है।राज्य प्रमुख उत्तराखंड, हेल्पेज इंडिया के चैतन्य उपाध्याय जी का कहना है की 2030 तक भारत में बुजुर्गो की संख्या तकरीबन 20 प्रतिसत होगी अतः इतनी बड़ी जनसंख्या के देखभाल हेतु एक रोड मैप तैयार करने की अवश्यकता थी। SAPSrc उसी रोड मैप को बनाने हेतु उत्तराखंड सरकार का एक सफल कदम है। हेल्पेज इंडिया उत्तराखंड के दो जनपद देहरादून,नैनीताल में इस कार्यक्रम को सफल रूप में क्रियान्वित कर रही है और हल्द्वानी और देहरादून के वृद्ध आश्रम और मालिन बस्तियों में रहने वाले बुजुर्गो तक पहुंच रही है। आने वाले समय में इस कार्यक्रम को राज्य के बाकी जनपदों तक चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *