बद्रीनाथ यात्रा पर जा रहे उड़ीसा के महिला श्रद्धालु की अचानक तबियत बिगड़ने से दुःखद मौत
देवप्रयाग। उड़ीसा से परिजनों के साथ बद्रीनाथ की यात्रा पर जा रही है एक महिला की अचानक मौत हो गई। यह महिला अपने सगे संबंधियों के साथ बस से बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जा रही थी। शनिवार अपराहन तोता घाटी के पास महिला शांति लता दास आयु 44 वर्ष की तबीयत खराब हुई ।उसको 108 सेवा के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागी देवप्रयाग में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान ही महिला की मृत्यु हो गई। महिला को तेज बुखार था। महिला के परिजन भी उसके साथ में थे। पुलिस ने मौके पर पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया