कुत्ते को कार से बांधकर सड़क पर दौड़ाया, ये Viral Video देखकर आप दहल जाएंग
Video Player
00:00
00:45
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में एक कुत्ते के साथ क्रूरता का वीडियो वायरल हो रहा है. इस कुत्ते (dog) को अपनी कार (car) से बांध सड़क पर घसीटते महाशय डॉक्टर रजनीश गलवा (Doctor Rajnish Galwa) एक सरकारी अस्पताल में प्लास्टिक सर्जन हैं. कुत्ते की गलती बस इतनी है कि वो बार-बार डॉक्टर के घर में घुस जाता था. रविवार को भी कुत्ता डॉक्टर के घर में घुस गया था. बस फिर क्या था…डॉक्टर साहब को आया गुस्सा और कुत्ते को अपनी गाड़ी में बांधकर 5 किलोमीटर तक घसीटा.
डॉक्टर पर FIR दर्ज
इस पूरी घटना का वहां मौजूद एक युवक ने वीडियो (video viral) बना लिया और इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया. डॉक्टर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला (FIR registered) दर्ज किया गया है. ‘डॉग होम फाउंडेशन’ के मुताबिक कुत्ते के एक पैर में फ्रैक्चर है, जबकि दूसरे पैर और गर्दन पर चोट लगी है.