केदारनाथ विधानसभा में युवा नेता पंकज भट्ट के तूफानी दौरे से विपक्षी नेताओं में बैचेनी बढ़नी स्वभाविक है।
युवा नेता पंकज भट्ट छात्र जीवन से ही काफी एक्टिव रहे, ऋषिकेश में पले पढ़े और प्रारंभिक शिक्षा के दौरान स्कूल में क्लास मॉनिटर बनना व स्कूल के कोई भी प्रोग्राम हो उसमें बढ़चढ़ कर भाग लेना उनकी पहली प्रार्थमिकता रहती थी, हर समय हँसमुख रहना इनका स्वभाव हे, छात्र जीवन से ही सक्रिय राजनीति में रहे पंकज भट्ट जो मात्र 19 वर्ष की उम्र में गढ़वाल सांसद प्रतिनिधि बने व 21 वर्ष की उम्र में निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम के पद पर रहे, लगातार जनसमस्याओं के निराकरण हेतु संगठित करते रहते हैं।
जहाँ केदारनाथ विधानसभा जिसमें पिछले 10 वर्षों से कॉन्ग्रेस विधायक है इस बार पंकज भट्ट के तूफानी दौरों से केदारनाथ विधानसभा के युवा एवं बुजुर्ग पंकज भट्ट को अगले प्रतिनिधि के रूप में देखना चाहते हैं, केदारनाथ विधानसभा के दुर्गम गांव तक कई कई बार जनसंपर्क कर चुके पंकज भट्ट टिकट की दौड़ में इस बार केदारनाथ विधानसभा में सबसे आगे माने जा रहे हैं।
मूल रूप से तल्ला नागपुर के रहने वाले है पहली बार तल्ला नागपुर पट्टी को पंकज भट्ट के रूप में नेता मिला है जो इस बार विधायक प्रत्याशी है अभी तक तल्ला नागपुर पट्टी से कोई भी विधायक का चुनाव नहीं लड़ा, इस बार तल्ला नागपुर क्षेत्र के लोगों में पंकज भट्ट को लेकर काफी उत्साह है।
इस बार केदारनाथ विधानसभा के लोग परिवर्तन चाहते है, जब से पंकज भट्ट ने क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाई है और लगातार आम लोगो के सुख दुःख में खड़े नजर आ रहे है, उससे क्षेत्र में आम लोगो को उनके ऊपर भरोसा कायम होता जा रहा है, क्षेत्र की जनता के आग्रह पर इस बार पंकज भट्ट इस विधानसभा से अपनी उम्मीदवारी करने जा रहे है, ओर बीजेपी ने भी सर्वे कर इस बार युवा चेहरे को ही टिकिट विचार किया है। ऐसे में पंकज भट्ट पर बीजेपी भरोसा जता सकती है,